नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ दुवारा मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पकड़े गए एक आरोपित ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। आरोपित चार किलो अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। न्यायालय ने इसे रिमांड पर सौंपा था। आरोपित ने शौचालय में जूते की लैस पर लटक कर आत्महत्या की थी। यह देखते ही नारकोटिक्स की टीम सकते में आ गई। इसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नारकोटिक्स की टीम ने इसके परिजनों को सूचना दी है, जिनके आने पर आवश्यक कार्यवाही होगी।