नीमच। (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया सेठ मंदिर में आज गुरुवार को कार्यपालन अधिकारी के साथ नारकोटिक्स विभाग अमला मंदिर में चढ़ावे के रूप में आने वाली अफीम की पड़ताल कर उसे सीज करने के उद्देश्य से सांवरिया मंदिर पहुंचा और जांच पड़ताल के बाद 58 किलो अफीम अपने कब्जे में ली।
उल्लेखनीय है कि मंदिर में चढ़ावे के रूप में आने वाली अफीम को लेकर लोगों द्वारा पत्र के माध्यम से यह अफीम नारकोटिक्स विभाग को सौंपने की मांग की जा रही थी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एवं श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम के अनुसार गुरुवार दोपहर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की प्रतापगढ़ व मध्यप्रदेश के नीमच जिले से दो टीमें मंदिर पहुंची थी। नारकोटिक्स के अमले ने मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गर्भ गृह के नीचे बने तहखाने में करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद तहखाने से 58 किलो से ज्यादा अफीम अपने कब्जे में ली है । अब प्रतिमाह चढ़ावे में आने वाली अफीम को प्रतिमाह नारकोटिक्स अथवा पुलिस विभाग को सौंपने की कार्यवाही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मंदिर के भंडार में किसान अच्छी उपज होने के बदले मन्नत मांगते है और मन्नत पूर्ण होने पर लाखों रुपए की नकदी के साथ थोडी अफीम भी सांवरिया सेठ के भंडार में चढ़ाते हैं। जिसे गर्भ ग्रह के नीचे बने तहखाना में रखा जाता था। जिसके गलत उपयोग की शिकायत सामने आने के बाद अफीम को सीज करने के लिए नारकोटिक्स अमला यहां पहुंचा था।

