सरवानिया महाराज । 04 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन की अध्यक्षता में शासकीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में श्री जैन ने सभी अधिकारियों को बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (हमारा संकल्प विकसित भारत) का आयोजन 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से किया जा रहा है इसके अंतर्गत नगर परिषद में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ जनता को जागरूक किया जाना है। इसी कड़ी में नगर परिषद के वार्ड प्रभारी एवम् आंगनवाडी कार्यकर्ता शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही योजनाओं के आवेदन लेगे! ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके। बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्य योजना पर विमर्श करते हुए पदाधिकारीयों को संकल्प यात्रा से अवगत कराया गया ! बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता,चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग,शिक्षा विभाग,पशु चिकित्सालय विभाग, प्राथमिक साख सरकारी संस्था,गैस एजेंसी,सीएससी सेंटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर परिषद अध्यक्ष ने आहूत की अधिकारियों की बैठक

