नीमच। अपना कर्तव्य स्थल पर दायित्व निर्वाह करने के साथ ही किसी अधिकारी की अगर मानवीय पहल सामने आती है तो देखने वाले भी उससे प्रेरणा लेकर अपने अंदर सहयोग की भावना को आगे बढ़ते हैं। ऐसी ही एक मानवीयता की पहला आज सामने आई जिसमें नायक तहसीलदार जागृति जाट जब अपने कार्यालय जा रही थी कि पेट पूजा रेस्टोरेंट के सामने किसी दुर्घटना के कारण गिरे हुए व्यक्ति को देखकर उन्होंने अपना वाहन रोका और उस व्यक्ति को लोगों की सहायता से अपने वाहन द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया ताकि उसका उपचार हो सके उसके बाद वे स्वयं किसी दूसरे की स्कूटी पर सवार होकर अपने कार्यालय पहुंची। उनकी इस मानवीय पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।
नायब तहसीलदार में पेश की मानवीयता की मिसाल
