MTFE की तर्ज पर नयी कंपनियों ने जमाये पैर…
नीमच। अवैध निवेश और पार्ट टाइम जॉब फ्रॉड वेबसाइट पर सरकार ने कार्रवाई का डंडा चलाने की शुरुआत कर 100 वेबसाइट की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई सरकार के गृह मंत्रालय ने इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से वर्टिकल नेशनल साइबर क्राइम थ्रेड एनालिसिस यूनिट की मदद से की है। यह वेबसाइट्स यूजर्स को गुमराह कर फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़ी थी जो विदेश से संचालित की जा रही थी। जिन्होंने भारत में अपना बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया था। यह आर्थिक अपराध से जुड़ी होकर डिजिटल विज्ञापन, चैट मैसेंजर आदि के साथ ही रेंटेड अकाउंट के सहारे कारोबार कर रही थी। इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 232 मोबाइल एप्लीकेशन को भी बंद किया था। जानकारी के अनुसार यह फर्जी कंपनियां मालवा क्षेत्र में भी अपना नेटवर्क फैलाने में लगी है क्योंकि विगत दिनों नीमच में भी MTFE नामक क्रिप्टो करेंसी में व्यापार करने वाली कंपनी ने लोगों को लालच में फंसा कर उनसे पैसा लगाकर हजारों लोगों को चूना लगाने का मामला सामने आ चुका है, बताया जाता है कि कुछ लोग इसी तरह की नई कंपनी वह नई स्कीमों के साथ लोगों को झांसे में लेने की तैयारी करने में लगे हैं, ऐसी कई कम्पनिया क्षेत्र में धड़ल्ले से अपना कारोबार करने में लगी है, जिसमे एक बार फिर से कई लोग अपना पैसा लगा चुके है।
एक सूत्र की माने तो दो युवकों ने ऐसी ही एक कम्पनी मे इन्वेस्टमेंट कर पैसा कमाने का लालच दिखाकर एक व्यापारी को 5 लाख की टोपी पहना दी थी, जिसमें से व्यापारी ने अपने चार लाख जरूर वापस इन युवकों से वसूल कर लिए जाने की भी खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तमाम कामकाज में पैसों का लेनदेन फर्जी और रेंटल बैंक अकाउंट के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें कुछ बैंककर्मियों की मिली भगत से फ़र्ज़ी दस्तावेजों का उपयोग कर बैंक में खाते खोल दिए जाते है, फ़र्ज़ी बैंक अकाउंट खोलने के गोरखधंधे में भी जिले के कई नवयुवक लिप्त है।
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट : सरकार ने ब्लॉक की 100 से अधिक वेब साइट, अंचल में धड़ल्ले से चल रहा क्रिप्टो और ऑनलाइन APP से इन्वेस्टमेंट का कारोबार

