मप्र के हरदा जिले के हंडिया थाना अंतर्गत भंवर तालाब क्षेत्र के जंगल में बुधवार शाम दो साल की मासूम का शव मिला। वहीं, पास ही में उसकी पांच साल की बड़ी बहन अचेत अवस्था में मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों ही बच्चियां अपने पिता के साथ डॉक्टर के पास जाने के लिए मंगलवार से निकली थीं। जब वे घर नहीं लौटीं तो बुधवार को बच्चियों के चाचा ने थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान वापस लौटते समय उसे अपने गुमशुदा भाई की बाइक भंवर तालाब क्षेत्र में खड़ी दिखाई दी। पास के जंगल में ही उसे छोटी बेटी श्रेया का शव मिला, जबकि उसकी बड़ी बहन सहस्त्रा अचेत अवस्था में पाई गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। दोनों बच्चियों के गले और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि फरार पिता ने ही बेटियों की हत्या करने की कोशिश की है। आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।