चीताखेड़ा। नारायण सेवा समिति आवरी माता जी चीताखेड़ा के तत्वावधान में आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मन्दिर परिसर में अनुमानित 10 लाख रुपए की लागत से पक्षियों के रात्रि विश्राम हेतु 72 फीट ऊंचा 8 मंजिला पक्षी घर (टावर) के निर्माण कार्य का 29 नवंबर 2023 बुधवार को संतों के कर-कमलों से भूमि पूजन एवं शिलान्यास होगा।
उक्त जानकारी देते हुए नर सेवा नारायण सेवा समिति के वरिष्ठ मथुरा लाल पाटीदार सकरानी जागीर, रामसिंह जाट हरनावदा ने बताया कि नीमच, मंदसौर, रतलाम,देवास,शाजापुर जिले में पक्षियों के रात्रि विश्राम हेतु पहला विश्राम घर ( टावर) चीताखेड़ा के आवरी माता जी मन्दिर परिसर में नर सेवा नारायण सेवा समिति आवरी माता जी चीताखेड़ा के सदस्यों की प्रेरणा और दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से होने जा रहा है। 

