जाने गणेश स्थापना के शुभ मुहूर्त,….

Spread the love

गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार है
1. प्रातः 7.51 से 9.24 बजे तक ( शुभ वेला) 2. दोपहर 12:30 से 2.03 बजे तक (चंचल वेला)
3 दोपहर 2.03 से 3.36 बजे तक (लाभ वेला )
4 दोपहर 3.36 से शाम 5.09 बजे तक (अमृत वेला)
5 शाम को 6.39 से रात्रि 8. 06 बजे तक ( लाभ वेला)
6 . रात्रि 9.33 से 11:00 बजे तक (शुभ वेला)

8 सितम्बर को ऋषि पंचमी एवं अंगिरा ऋषि जयंती
9 सितम्बर को बलदेव छठ एवं सूर्य षष्ठी
10 सितम्बर को संतान सप्तमी
11 सितम्बर को ज्ञात इतिहास में धर्मार्थ प्रथम देहदान करता महर्षि दधीचि की जयंती एवं राधा अष्टमी
13 सितम्बर को श्री तेजा दशमी
14 सितम्बर को जलझूलनी ग्यारस ( ढोल ग्यारस)
15 सितम्बर को प्रदोष व्रत एवं वामन जयंती
17 को अनंत चतुर्दशी ,पूर्णिमा व्रत ,महालय श्राद्ध पक्ष प्रारंभ
18 को पूर्णिमा पुण्यम एवं कुमारी संध्या पूजा, विश्वकर्मा पूजा के साथ ही भाद्रपद माह पूर्ण होगा
उपरोक्त जानकारी संस्था के कोषाध्यक्ष पंडित लक्ष्मण शास्त्री ने जनहित में प्रदान की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *