*देश के सबसे बड़े पिछड़ा वर्ग संगठन ओबीसी महासभा ने दिया कांग्रेस को समर्थन,*
*राहुल गांधी को सौंपा समर्थन पत्र*
वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा के माध्यम से ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने वैभव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से आज शीन एलीजा होटल में बैठक कर समर्थन पत्र सौंपा। यह मुलाकात करीबन 40 मिनट तक चली। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने कांग्रेस के पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन दिया । बैठक में कांग्रेस के राहुल गांधी सांसद, विवेक तन्खा राज्यसभा सांसद, रणदीप सुरजेवाला राज्यसभा सासंद उपस्थित थे। राहुल गांधी ने विस्तारपूर्वक ओबीसी महासभा के पिछड़ा वर्ग संबंधी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना। ओबीसी के पदाधिकारी डॉ. विजेन्द्र यादव ने स्पष्ट किया हमारा समर्थन सिर्फ पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रत्याशियों के लिए है। राहुल गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं स्वयं और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को जातिगत जनसंख्या अनुसार संपूर्ण संवैधानिक अधिकार प्रदत्त करने के लिए कृत संकल्पित है। जब तक पिछड़ा वर्ग को आर्थिक क्षेत्र में पूरा सहयोग नहीं मिलता तब तक पिछड़ा वर्ग की उन्नति संभव नही है। कांग्रेस का प्रयास होगा कि जाति जनगणना के हिसाब से संपूर्ण संवैधानिक अधिकार दिए जाये ।