मनासा:मनासा एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बी.के मकवाना और एसडीओपी विमलेश उईके ने विकासखंड के मुख्य नदी-नालों का सोमवार को निरीक्षण किया। साथ ही अत्यधिक वर्षा से पानी रपट पर चलता है। वहां पर संबंधित विभाग को साइन बोर्ड एवं बैरिकेड लगाने की निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने पडदा, रावतपुरा, कुनी खम्मा गांव सहित क्षेत्र की मुख्य नदी, पुल और रपट का निरीक्षण कर साइन बोर्ड और बेरीकेट लगाने के निर्देश दिए।