*मोदी बोले- कांग्रेस के डायलॉग और किरदार फिल्मी इसीलिए सीन भी फिल्मी – मोदी*

Spread the love

*रतलाम से पीएम मोदी ने भरी हुंकार

रतलाम।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार आमसभा को संबोधित करने रतलाम पहुंचे। संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच चल रहे मनमुटाव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कंपटीशन चल रहा है। अभी तो यह फिल्म का ट्रेलर है। तीन दिसंबर को भाजपा की जीत के बाद यहां कांग्रेस की असली पिक्चर दिखेगी। जिसमें कांग्रेस की असली सिर फुटव्वल होगी। अभी तो प्रैक्टिस चल रही है। यह दोनों कपड़ा फाड़ नेता अपने-अपने बेटों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
। सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, जावरा विधानसभा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट विधानसभा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय,ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी मथुरा लाल डामर, सैलाना विधानसभा प्रत्याशी संगीता चारेल,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व अन्य जिलों के प्रत्याशी भी उपस्थित थे।
श्री मोदी ने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना दिसंबर में खत्म हो रही है। मेरा निश्चय है कि आने वाले पांच साल के लिए इसे बढ़ाया जाएगा। 80 करोड़ देशवासियों का चूल्हा जलता रहे, यह मोदी की गारंटी है। गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। जो पैसे बचेंगे, गरीब जीवन की अन्य आवश्यकताओं पर खर्च कर सकेगा। मोदी जब गारंटी देता है तो उसे पूरी करने की गारंटी भी देता है।
मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है। बहनों की बात होती तो मामा (शिवराज) याद आ ही जाता है। मध्य प्रदेश में हजारों महिलाएं लखपति बनी हैं। उनके नाम पर पहली बार कोई संपत्ति हुई है। शहरों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो, इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। मोदी पहला प्रधानमंत्री है, जिसने शहरी मध्यम वर्ग के लिए घरों की योजना बनाई है।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले से लेकर उनके हेलीकॉप्टर से उड़ने के कई मिनटों बाद तक एसपीजी समेत पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहा। चप्पे चप्पे पर चैकिंग, नो व्हीकल जोन में भी सख्ती के साथ एहतियात बरती गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *