मंदसौर
। पिपलियामंडी थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रही है। जिसमें बीच बाजार में लूट की एक बड़ी घटना घटित हुई है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलिया मंडी में कृषि उपज मंडी के व्यापारी रुपचंद होतवानी का मुनीम लाला जैन आईसीआईसीआई बैंक से रुपये निकाल कर वापस मंडी ऑफिस लौट रहा था कि इसी बीच बैंक से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आएं और मुनीम पर बेसबॉल से हमला कर दिया। जिसके बाद बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि अपराधी लाखों रुपए लूट कर भागे हैं। पुलिस अज्ञात आरोपियों को ढूंढने में लग गई है।
<

