नीमच ।
कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले मे नागरिकों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा बुधवार को कुकडेश्वर मे 5 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि कुकड़ेश्वर में बुधवार को पूजा रेस्टोरेंट रामपुरा रोड ,सीएम रेस्टोरेंट पुलिया के पास ,आर मार्ट मुखर्जी चौक,होटल बालाजी बस स्टैंड व नामदेव नाश्ता पाइंट मनासा रोड कुकड़ेश्वर का निरीक्षण कर टीम द्वारा आर मार्ट से रोस्टेड चना पैक,खुशबू मिर्ची पावडर पैक,कमल बेसन पैक व धरती पर रह मां फिल्टर्ड मुंगफली तेल पैक तथा सीएम स्वीट्स से मावा के 5 नमूने लिए ।जिनको जांच के लिए राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। इस तरह जांच करवाई निरंतर जारी रहेगी

