*छलनी से निहारा चांद, दिया अर्ध्य, किया व्रत का पारणा*

Spread the love
*छलनी से निहारा चांद, दिया अर्ध्य, किया व्रत का पारणा*
नीमच ।
करवा चौथ पर्व पर बाजारों में  चहल-पहल रही। सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर दोपहर बाद कथा सुनी और रात को चांद का दीदार कर व्रत खोला।  महिलाओं ने  उत्साह उमंग  के साथ व्रत रखा और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की।  महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सजती संवरती रही,  दोपहर बाद सिख समाज की महिलाओं ने करवा चौथ के अवसर पर  लायंस पार्क के समीप सामूहिक पूजा-अर्चना की। गोल घेरे में बैठकर पूजन सामग्री से सजी थाली को भक्ति गीतों पर एक दूसरे तक पहुंचाया। यह क्रम 8 बार चला। पूजन से पूर्व महिलाओ ने  गतिविधियां ओर गेम्स का भी आयोजन किया।  उल्लेखनीय है शहर में 17 वर्षों से लायंस पार्क के समीप सिक्ख समाज की महिलाओं  द्वारा सामूहिक पूजा का क्रम अनवरत जारी है। रात्रि को चांद निकलने के बाद महिलाओं ने चंद्रमा को अर्ध्य देकर व्रत का पालन किया एवं पति से आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *