ट्रंप की प्रचार टीम ने बाइडन और कमला हैरिस पर कसा तंज,..

Spread the love

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने और उनके द्वारा अपनी डिप्टी कमला हैरिस का समर्थन करने के एक दिन बाद, डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार अभियान टीम ने कहा कि एक ही साल में राष्ट्रपति पद के दो डेमोक्रेट उम्मीदवारों को हारने का मौका जीवन में एक ही बार मिलता है और इस बार वही मौका है। प्रचार टीम ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप की वजह से ही बाइडन को राष्ट्रपति पद की रेस से हटना पड़ा।

‘बाइडन के बाद कमला हैरिस को भी हराएंगे ट्रंप’ : उल्लेखनीय है कि बीती 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में ट्रंप के कान को छूकर गोली निकली थी। सीक्रेट सर्विस के जवानों ने हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया था। ट्रंप की प्रचार टीम ने बयान जारी कर कहा कि ‘तीन हफ्ते पहले अटलांटा में हुई बहस में राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडन को हरा दिया था, जिसके बाद जो बाइडन को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी थी। जिस तरह से ट्रंप ने बाइडन को बाहर का रास्ता दिखाया, उसी तरह वे दुनिया को दिखाएंगे की वे खतरनाक रूप से उदार कमला हैरिस को भी पछाड़ सकते हैं।’

विभिन्न सर्वेक्षणों में ट्रंप कमला हैरिस से आगे : ट्रंप की प्रचार टीम ने कहा कि ‘ट्रंप के पास एक ही साल में राष्ट्रपति पद के दो डेमोक्रेट उम्मीदवारों को हराने का मौका है और ऐसा मौका जीवन में एक ही बार आता है।’ टीम ने दावा किया कि विभिन्न सर्वेक्षणों में डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस से आगे हैं। बयान में कहा गया है कि आज ही जारी डेमोक्रेट पोल में राष्ट्रपति ट्रम्प को पेनसिल्वेनिया में 50 से अधिक और छह अंकों की बढ़त, एरिजोना में 50 से अधिक और आठ अंकों की बढ़त, मिशिगन में दो अंकों की बढ़त और विस्कॉन्सिन में एक अंकों की बढ़त दिखाई गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *