आज नामांकन प्रस्तुत करेंगे भाजपा प्रत्याशी सकलेचा

Spread the love


*रतनगढ़ से निकालेंगे रैली के साथ*

जावद ।
जावद विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन भरने के लिए वह अपने समर्थकों की रैली के साथ रतनगढ़ से प्रातः 9 बजे प्रस्थान करेंगे जो क्षेत्र के गांवों में होकर दोपहर 12:00 बजे बाद नीमच पहुंचेगी।
उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2003 से 2018 तक सम्पन्न चार विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर जावद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे ओमप्रकाश सखलेचा ने विधायक और मध्यप्रदेश सरकार के लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्यम मंत्री के रूप में जावद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मध्यप्रदेश में औद्योगिक प्रगति के नये आयाम स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपने दायित्व का सजकता से निर्वाह करने वाले सकलेचा की कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में उन्हें पांचवीं बार अपना प्रत्याशी बनाया है। वह सोमवार को पांचवीं बार बतौर भाजपा प्रत्याशी निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे।
जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्याम काबरा, भाजपा जावद मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, मोरवन मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, सिंगोली मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ और जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव तिवारी आदि क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं तथा स्नेहीजनों से नामांकन रैली में उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *