राजेश राठौर ने जीत हासिल कर ग्राम पंचायत धनेरिया सरपंच का ताज पहना

Spread the love

नीमच / ग्राम पंचायत धनेरियाकला मे सरपंच निर्मल राठौर की मौत के बाद 13 जून को संपन्न हुए सरपंच पद के उप चुनाव मे पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ा़ जिसके आज परिणाम सामने आये जिसमें राजेश राठौर ने जीत हासिल कर ग्राम पंचायत धनेरिया सरपंच का ताज पहन लिया

जानकारी के अनुसार आज सुबह से शुरु हुई मतगणना मे पहले राउंड से ही राजेश राठौर बढ़त बनाते हुए आखरी राउंड तक आगे रहे और विपक्षी उम्मीदवारों को मात देकर जीत हांसिल की।,कुल मतों की संख्या की बात करे तो राजेश राठौर को 1894 मत ,चिरंजीवी नागदा को 1013मत, भारत को 57 मत,मदन काशीराम अहीर को 603 मत, सिमा आन्नद अहीर को 150 मत ,राजकमल मेघवाल को 48 मत मिले ऐसे में राजेश राठौर ने 880 वोटो से जीत दर्ज की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *