नीमच: लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल व्दारा पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त सेवाप्रदाता संस्था M/D ICATT Health Solution Pvt.Ltd के साथ अनुबंध निष्पादित किया गया है। पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा अंतर्गत अत्यंत गंभीर रोगियों, दुर्घटना पीडियों को विशेष चिकित्सकीय उपचार हेतु देश के उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित परिवहन किये जाने हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देश उपलब्ध कराये गये है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है।

