नीमच
स्टेशन रोड स्थित कृष्णा नगर में यजमान मिश्रा परिवार द्वारा स्वर्गीय बनवारी लाल जी मिश्रा (गुरुजी) की स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रखा गया है। जिसका श्री गणेश आज भागवत कथा वाचक सुश्री मुक्तामणि तिवारी व पोथी की शोभायात्रा निकाल कलश यात्रा से किया गया। सिद्धिविनायक जाजू जी की सराय भोलेनाथ मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा स्टेशन रोड के प्रमुख मार्ग से होती हुई कृष्णा नगर स्थित कथा स्थल बाल हनुमान मंदिर पहुंची जहां सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। कथा की पूर्णाहुति 5 अक्टूबर को प्रसादी के साथ होगी । कलश यात्रा में कृष्णा नगर निवासी महिलाएं कलश धारण कर उमंग उत्साह से शामिल हुई। कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत पुराण कथा वाचक भी रथ में सवार थी। कलश यात्रा में गणमान्य नागरिक सत्यनारायण सोनी , महेश पुरोहित, नाथूलाल चौधरी, पवन खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, सुनील भसीन, कैलाश धनोतिया ,सुनील काबरा, राहुल सोनी, आत्माराम कुकरेजा, रंजीत सेंगर के साथ ही कृष्णा नगर की मातृशक्ति पुष्पा सोनी, संगीता काबरा ,पार्वती चौधरी, नेहा खंडेलवाल ,पूजा खंडेलवाल, मधु भसीन, राजश्री पुरोहित ,मधु धनोतिया, राधिका गर्ग, अर्पिता सोनी, झरना सोनी ,कमला पंजवानी, राधा प्रेमी, ज्योति सोलंकी, मधु नानावटी , ममता जैन आदि शामिल थी।