*आज नाकोड़ा धाम नीमच आएगा पैदल संघ*
नीमच
श्री नाकोड़ा भैरव भक्तों का छोटी सादड़ी से श्री नाकोड़ा धाम नीमच के लिए निकलने वाला द्वितीय पैदल यात्रा संघ आज 29 सितंबर शुक्रवार को श्री नाकोड़ा धाम नीमच पहुंचेगा।
श्री आदिनाथ जैन मंदिर छोटी सादड़ी से प्रातः 5:00 बजे यह द्वितीय पैदल यात्रा संघ नीमच के लिए प्रस्थान करेगा। संघ प्रवक्ता के अनुसार पैदल संघ के लिए नवकारसी, भोजन एवं पैदल संघ के सदस्यों की वापस छोटी सादड़ी जाने की व्यवस्था भी भैरव भक्तों द्वारा की गई है।