नीमच: जिला मुख्यालय से महज दो से तीन किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ग्राम कनावटी में एक बड़ा घटनाक्रम हुआ है। यहां मौजूद एक घर में एक महिला की लाश मिली है। मृतिका का नाम हेमलता पति विनोद 26 साल बताया जा रहा है। घटना की सुचना मिलते ही एएसपी नवल सिंह सिसौदिया और कैंट टीआई सौरभ शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। अब एफएसएल की टीम भी कुछ देर में यहां पहुंचने वाली है। हालांकि महिला की मौत फिलहाल संदिग्ध मानी जा रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, महिला की मौत आखिरकार हुई तो कैसे…! मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का असल कारण सामने आ पाएगा। पुलिस महिला की मौत से जुड़े हर पहलू पर बारिकी से जांच कर रही है।