झाबुआ।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के उपलक्ष्य में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के बैनर तले महिलाओं ने लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता वाहन रैली निकाली । वाहन रैली का शुभारंभ आयुक्त दीपक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक निमिष अग्रवाल एवं कलेक्टर झाबुआ नेहा मीना, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने हरी झंडी दिखाकर किया । रैली कलेक्टर कार्यालय से , पुलिस लाइन, राजवाड़ा, छतरी चौक, जेल चौराहा होते हुए पुनः कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर समापन हुआ।
रैली में पुलिस विभाग , अन्य विभागों व सामाजिक संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वाहन रैली का उद्देश्य मतदाता जागरूकता व नारी शक्ति का परिचय एवं सड़क दुर्घटना से बचने के लिये वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग किये जाने का संदेश देना था ।

