नीमच।
जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने भूसा व अन्य पशु आहार की निकासी पर प्रतिबंध लगाते हुए भूसे व चारे को पशुओं के लिए सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इसके निकासी व अन्य उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है ।
परंतु धनुका फैक्ट्री द्वारा हजारों टन भूसा खरीदा जाकर पशुओं को आहार से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है जिस पर प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी है। अतःजिला कलेक्टर इस और संज्ञान लेकर आदेश की अवहेलना कर पशुओं के मुंह का निवाला छिनंने वालों पर तत्काल कार्रवाई करें।

