यातायात अमले ने अभिभावकों को क्यों किया सम्मानित 

Spread the love
नीमच।
एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सू श्री सोनू बड़गुर्जर एवं यातायात अमले ने आज रविवार को नाबालिग बच्चों के अभिभावकों को चौराहे पर बुलाकर समझाइश दी कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने  दें। यातायात प्रभारी की समझाइश  पर बच्चों के अभिभावकों ने भी यातायात अमले को वचन दिया कि वे अब अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने देंगे एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे कि वह अपने नाबालिक बच्चों  को वाहन चलाने से रोकें।
अभिभावकों इस वचनबद्धता से प्रसन्न होकर यातायात विभाग ने इन अभिभावकों का पुष्पमाला पहनकर सम्मान किया।
 वाहन चैकिंग के दौरान तेजगति वाले वाहनों, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों एवं तेज आवाज वाली बुलेट वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई। हेमलेट पहने दो पहिया वाहन चालकों एवं सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालकों का  माला पहनाकर उत्साह वर्धन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
 तेजगति से वाहन चला रहे  चालकों के विरूद्ध  26 चालान बनाये जाकर 26 हजार रूपये समन शुल्क वसूला गया। 48 चालान बनाये जाकर 37 हजार 300 रूपए रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
नीमच शहर को यातायात में नम्बर 01 बनाने के लिए यातायात पुलिस ने  जनता से अपील की है कि शहर के प्रमुख मार्गो पर निर्धारित सफेद लाईन के अंदर ही अपने वाहनों को पार्क करें ताकि आमजनता को आवागमन में कोई बाधा नही हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से कर अपना जीवन सुरक्षित बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *