MP news Neemuch. नीमच।
कैसा इंसाफ, जिसे नोटिस दिया उसे छोड़ दिया साथ में गए किसान को पकड़ा, नारकोटिक्स कार्यालय के बाहर हंगामा
पीड़ित किसान की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये कैसा न्याय है कि जिसका इस मामले से कोई लेने देना नहीं उसे झूठा फंसा कर पकड़ लिया गया है ।
आज मादक पदार्थ से जुड़े मामले में मंदसौर जिले के एक व्यक्ति को झूठा फसाए जाने के आरोप को लेकर पिपलिया मंडी व मल्हारगढ़ के कुछ लोगों ने उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय नीमच पहुंचकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए और झूठा फसाये गए व्यक्ति को रिहा करने की मांग की ।
मामला मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी के किसान गोवर्धन सिंह का है जिसे नारकोटिक्स विभाग ने मादक पदार्थ के एक मामले में आरोपी बनाया है। जिसे लेकर परिजनों का कहना है कि नारकोटिक्स विभाग द्वारा दिनेश पोरवाल नामक व्यक्ति को नोटिस थमाया था उसके साथ गोवर्धन सिंह नीमच आए थे। लेकिन नारकोटिक्स ने जिसे नोटिस थमाया उसे आजाद कर दिया और निर्दोष गोवर्धन सिंह को आरोपी बना दिया।
किसान नेता श्यामलाल जोकचंद के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीण नारकोटिक्स कार्यालय पहुंचे और गोवर्धन सिंह को रिहा करने की बात की।
नारकोटिक्स अधिकारी आर के रजत ने
आक्रोशित ग्रामीणों की बात सुनने के बाद नारकोटिक्स अधिकारी आरके रजत का कहना था कि मामले में जांच के बाद यदि पकड़ा गया व्यक्ति निर्दोष हुआ तो उसे छोड़ दिया जायेगा।

