शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ सम्‍मानित

Spread the love
MP news Neemuch . नीमच ।
जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण SIR (एस.आई.आर) के तहत शत -प्रतिशत मतदाताओं के ईम्‍युरेशन फार्मो का बी.एल.ओं. एप पर डिजिटलाईजेशन कार्य सर्वप्रथम पूर्ण करने वाले तीन बी.एल.ओ. को कलेक्‍टर  हिमांशु चंद्रा द्वारा  शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर कलेक्‍टोरेट में सम्‍मानित किया गया । उन्‍होने इन बीएलओं से उनके द्वारा किए गये कार्यो के बारे में चर्चा कर जानकारी ली तथा उन्‍हे अन्‍य बीएलओं को एसआईआर कार्य में सहयोग करने के लिए भी प्रेरित किया ।इस मौके पर एडीएम  बी.एस कलेश भी उपस्थित थे ।
कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने एसआईआर के तहत सर्वप्रथम कार्य पूर्ण करने पर खुशालपुरा मनासा के  मतदान केंद्र क्रमाक 124 के बीएलओं पंचायत सचिव श्री श्‍यामलाल राठौर को शतप्रतिशत 456 मतदाताओं के फार्म सबसे पहले डिजिटलाईज्‍ड करने पर  सम्‍मानित किया है । इसी के साथ हाथीपुरा जावद के मतदान केंद्र क्रमांक 61 के बीएलओ प्रयोगशाला शिक्षक श्री लीलाधरसिंह शक्‍तावत द्वारा  सभी 409मतदाताओं के फार्मो को डिजिटलाईज्‍ड करने और मतदान केंद्र क्रमाक 66 आलोरी के बीएलओं माध्‍यमिक शिक्षक श्री जफर मोहम्‍मद खान द्वारा सभी 791 मतदाताओं के फार्म बीएलओं एप पर अपलोड कर, कार्य पूर्ण करने पर सम्‍मानित किया गया है। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले के और भी बीएलओं जो सबसे पहले ईम्‍यूरेशन फार्म का कार्य पूर्ण कर लेगे उन्‍हे भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *