ब्रह्माकुमारी ने निकाली वाहन रैली : सम्मानित हुए नशामुक्ति, पर्यावरण एवं स्वच्छता कार्यकर्ता

Spread the love

नीमच । (AP NEWS EXPRESS)

‘‘ब्रह्माकुमारी संस्थान के भैया बहनों ने जो भी बीड़ा उठाया है उसे अपने अंजाम तक पहुंचाया है, चाहे वो नशा मुक्ति हो या पर्यावरण या स्वच्छता अथवा यातायात के नियमों का पालन हो । सभी सामाजिक क्षैत्र में ब्रह्माकुमारी संस्थान की कार्ययोजना हमेशा सफल रही है ।’’
उक्त आशय के विचार नशामुक्ति, पर्यावरण, स्वच्छता व यातायात के नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु निकाली गई विशाल वाहन रैली और इस क्षैत्रों में सेवारत जमीनी कार्यकत्ताओं के सम्मान समारोह में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने व्यक्त किये ।
पुलिस महानिरीक्षक संदीप दत्ता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान से मैं बरसों से जब मैं माउण्ट आबू में था तब से जुड़ा हूँ और देखा है कि इनके सभी कार्यकर्त्ता तन मन से समर्पित भाव से देश और समाज की सेवा करते हैं । नीमच के अनेक आयोजनों में मुझे आने का अवसर मिला। मैंने देखा कि यहाँ के हर कार्यक्रम में एक नई उर्जा महसूस हुई, जिसका सकारात्मक प्रभाव समाज पर आता है ।’’
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने पृथ्वी की रक्षा का आव्हान किया और इस हेतु सबसे जहरीले और खतरनाक तत्व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी । आपने नशा मुक्ति, पर्यावरण आदि क्षैत्रों में ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों की भरपूर सराहना की । इस संपूर्ण कार्यक्रम के संयोजक भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी एवं रोटरी क्लब इन्दौर वेली के अध्यक्ष तथा 55 वर्षों से ब्रह्माकुमारी संस्थान में समर्पित बी.के.राकेश भाई ने संपूर्ण कार्ययोजना की जानकारी दी ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक, नपा अध्यक्ष, बी.के.सविता दीदी, सुरेन्द्र भाई एवं बी.के.राकेश ने ध्वज दिखाकर विशाल वाहन रैली का शुभारंभ किया । इस अतिविशाल वाहन रैली में सैंकड़ों दो पहिया एवं चार पहिया वाहन सवारों ने शिवध्वज के साथ ही पर्यावरण, नशामुक्ति, स्वच्छता एवं यातायात के नियमों संबंधी तख्तियाँ हाथ में लेकर जोश खरोश से भाग लिया ।

रैली के उद्‌घोषक द्वारा बीच बीच में राष्ट्रप्रेम, स्वच्छता एवं नशामुक्ति संबंधी नारे लगवाकर जोरदार जय घोष किया । यह रैली ब्रह्माकुमारी पावन धाम से शुरू होकर टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक, तिलक मार्ग, पुस्तक बाजार से होते हुए सी.आर.पी.एफ. सर्कल, पटेल स्टेच्यू से पुन: ब्रह्माकुमारी परिसर पर समाप्त हुई जहां सद्‌भावना सभागार में यह रैली एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई । इस सभा में पर्यावरण के क्षैत्र में जगदीश शर्मा एवं किशोर बागड़ी, नशा मुक्ति के क्षैत्र में सुनिल तिवारी व दिनेश सैनी, स्वच्छता के क्षैत्र में दिनेश टांक, सन्‍नी सौदे एवं शुभम उपाध्याय, नगर समस्या समाधान हेतु सोनू खण्डेलवाल तथा दीन दुखियों की नि:स्वार्थ सेवा हेतु जनरैल सिंह सहित यातायात एवं गौ चिकित्सा के क्षैत्र के भी जमीनी कार्यकर्त्ताओं को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा एवं श्रीफल मंचासीन अतिथियों द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह के प्रारंभ में बी.के.सविता दीदी ने सभी का स्वागत किया, कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया तथा आभार प्रदर्शन बी.के.सुरेन्द्र भाई ने किया । अंत में सभी को पवित्र प्रसादी वितरित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *