नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
भारत सरकार द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM)” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलेें के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान चलाये जा रहे अभियान का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही उपयोग करनें, ऑनलाइन ठगी, फर्जी निवेश, अवैध लोन एप्स, सोशल मीडिया फ्रॉड एवं डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों से अवगत कराना है।
*पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कुकडेंश्वर द्वारा शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय ग्राम नलवा एवं पुलिस थाना रतनगढ़ द्वारा सैफिया स्कुल रतनगढ़ में छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। स्कुली छात्रों एवं स्टॉफ को कार्यक्रम के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया।

