शासकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय आवंटित , नोडल अधिकारी नियुक्त

Spread the love

नीमच । (AP NEWS EXPRESS)

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा उपलब्‍ध कराने, बोर्ड परीक्षाओ में उत्‍तम परिणाम हांसिल करने, विद्यालयों के निरीक्षण, समन्‍वय एवं सहयोग के लिए विभिन्‍न जिला अधिकारियों को शालाओं का नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया है।
कलेक्‍टर द्वारा जारी आदेशानुसार सहायक आयुक्‍त सहकारिता राजू डाबर को शा.क.उ.मा.वि.जावद , एसडीओ वन आर.आर.परमार को उ.मा.वि.बैसला, उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार को शा.क.उ.मा.वि.मनासा, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम. शम्‍भू मईड़ा को शा.उ.मा.वि.पालसोड़ा, डीपीएम श्रीमती ज्‍योति मण्‍डलोई को शा.उ.मा.वि.जावी, लो.स्‍वा.यां.वि.के कार्यपालन यंत्री प्रदीप गोगाड़े को शा.उ.मा.वि.जाट, आर.टी.ओ. नन्‍दलाल गामड़ को शा.उ.मा.वि.डीकेन, कृषि वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचोरी को शा.उ.मा.वि.कोटडी इस्‍तमुरार, श्रम अधिकारी सज्‍जनसिह चौहान को शा.हाई स्‍कूल बिसलवास कलां, सहायक संचालक कृषि दिनेश मण्‍डलोई को हाई स्‍कूल महुड़ि‍या, सहायक यंत्री पीएचई एससी व्‍यास को शा.उ.मा.वि.नलवा का नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।
इसी तरह महाप्रबंधक जल निगम धीरेन्‍द्र बिजोरिया को शा.उ.मा.वि.नयागांव , उप संचालक नगर ग्राम निवेश श्रीमती विनिता दृश्‍यमकर को शा.क.उ.मा.वि. नीमच सिटी, पीएचई के सहायक यंत्री एस.पी.व्‍यास को शा.उ.मा.वि.आंतरी, एमपीआरडीसी के सहायक प्रबंधक राहुल बरड़े को शा.क.उ.मा.वि.रतनगढ़, सहायक संचालक कृषि यतिन मेहता को शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच एवं प्रबंधक नागरिक आपूर्ति के.एल.परमार को शा.उ.मा.वि.चचोर का जिला नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।
कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने उक्‍त सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि वे शनिवार 11 अक्‍टूबर को संबंधित विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों, विद्यार्थियों की उपस्थिति, विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्‍तर, अध्‍यापन कार्य, शिक्षकों द्वारा अध्‍यापन की गुणवत्‍ता, पाठ्यक्रम अनुसार अध्‍ययनरत कार्य का जायजा लेकर निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *