नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
उप जेल जावद में सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर जेल स्टाफ ने जागरूकता दौड़ एवं जेल परिसर में नमो उपवन का शुभारम्भ करने के साथ सेवा पखवाड़े का समापन किया ।
इस अवसर सब जेल जावद के जेल परिसर में साफ सफाई की गई और नमो उपवन में फलदार वृक्षों आम, अमरूद, सीताफल, नींबू, आदि का रोपण किया गया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे सेवा अभियान *’ एक बगिया मां के नाम’* के तहत सभी जेल कर्मचारियों द्वारा *सब जेल जावद* में *वृक्षारोपण* किया गया। आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत थीम पर अच्छे कार्य करने एवं
कर्मयोगी प्रशिक्षण सप्ताह में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

