चोर को इतना मारा कि अस्पताल ले जाना पड़ा

Spread the love

बदनावर। ग्राम घटगारा में शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले युवक को दुकान के नौकरों ने इतना मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालत सुधरने के बाद कल उसने कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट की।

फरियादी जगदीश पिता रामा मोगिया निवासी बोराली ने दुकान पर काम करने वाले नौकर संतोष यादव व धीरूसिंह के खिलाफ रिपोर्ट की। बताया कि घटना दिनांक 22 जनवरी को मैं और बोराली का जितेंद्र व राहुल मोगिया तीनों शराब की दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। रात में 1 बजे दुकान पर काम करने वाले दोनों आरोपी आ गए तो हम तीनों भागे। मेरे दो साथी तो भाग गए लेकिन मैं भागने के दौरान गिर गया तो दोनों ने मुझे पकड़ लिया और गाली गलौज देते हुए लकड़ी से मारा तथा धमकी दी कि आज के बाद दुकान में घुसा तो जान से खत्म कर देंगे। मैं बेहोश होने लगा तो मुझे अस्पताल ले गए। फिर घर वालों ने रतलाम में इलाज करवाया। हालत ठीक होने के बाद रिपोर्ट की। पुलिस ने फरियादी जगदीश के खिलाफ पहले ही चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

12 दिन बाद भी होश नहीं आया

बदनावर। बड़ी चौपाटी पर पैदल रोड पार कर रही महिला को बाइक सवार ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि सिर में गंभीर चोट आने से वह 12 दिन बाद भी होश में नहीं आई है।  फरियादी रविराज पिता नेमीचंद जैन निवासी कड़ोदकलां हाल मुकाम गुलमोहर कॉलोनी रतलाम ने मोटरसाइकिल नं एमपी 09 एमएक्स 3143 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मां चंद्रकांता जैन के साथ 16 फरवरी को रतलाम से बदनावर आया था। चौपाटी पर बस से उतरकर मां का हाथ पकड़ कर पैदल रोड पार कर रहा था। तभी रतलाम तरफ से तेज गति से आए बाइक सवार टक्कर मारकर इंदौर की ओर भाग गया। मां को सिर में गंभीर चोट लगी। उसे बदनावर अस्पताल से रतलाम ले जाया गया। सुधार नहीं होने से इंदौर रेफर किया। मां अभी भी बेहोश है। इलाज में व्यस्त रहने से कल बदनावर आकर रिपोर्ट की।

घायल महिला के लिए टीआई ने धार जाकर खून दान किया

बदनावर। टीआई दीपकसिंह चौहान ने कल धार जाकर घायल महिला के लिए रक्तदान किया। पता चलने पर उनके इस योगदान की लोगों ने सराहना की है।   बताया गया कि सादलपुर की महिला पायल पति लखन को गिरने से कंधे में चोट आई थी। उसे इलाज के लिए धार जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां ऑपरेशन करना जरूरी था किंतु महिला के शरीर में खून की कमी के कारण दो दिन से ऑपरेशन नहीं हो रहा था। महिला को बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी। जो आसानी से नहीं मिलता है। इस बीच किसी ने बदनावर थाने पर पदस्थ चौहान से संपर्क कर उन्हें अपनी मजबूरी बताई। इस पर चौहान ने कल धार जाकर ब्लड बैंक में खून दिया। अब महिला का ऑपरेशन हो सकेगा।टीआई चौहान ने पांचवीं बार रक्तदान किया। आमतौर पर बी नेगेटिव ब्लड आसानी से नहीं मिलता है। चौहान संबंधित परिवार को नहीं जानते हैं। किंतु महिला की तकलीफ को देखते हुए उन्होंने रक्तदान करने में देरी नहीं की तथा पुलिस अधीक्षक से 2 घंटे का अवकाश लेकर रक्तदान के लिए धार पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *