दशहरा पर्व  : आज होगा 51 फीट के दशानन , 41-41 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ का  दहन 

Spread the love
Neemuch नीमच ।  (AP NEWS EXPRESS) नवरात्रि के दौरान 9 दिन से चल रहे गरबा डांडिया उत्सव की धूम का आज 1 अक्टूबर को समापन होने के साथ ही 2 अक्टूबर को शहर के दशहरा मैदान में रावण व कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले का दहन होगा जिसके हजारों शहर वासी साक्षी बनेंगे । रावण दहन बघाना व नीमच सिटी में  अलग-अलग दिन किया जाएगा ।  इस बार  इंदिरा नगर  में भी शरद पूर्णिमा के एक दिन पूर्व 5 अक्टूबर को रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। 
रावण दहन का मुख्य समारोह छावनी स्थित दशहरा मैदान में आज 2 अक्टूबर को किया जाएगा । रावण के साथ कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन भी किया जाएगा। बघाना में दशहरा के दूसरे दिन  रावण के पुतले का दहन होगा । नीमच सिटी में शरद पूर्णिमा पर रावण दहन होता है इस बार चारों जगह स्वांग धारी शामिल होंगे जिन्हें  समिति द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।  इस साल 3 की जगह 4 स्थानों पर अलग-अलग दिन रावण दहन होगा । 
नगर का मुख्य आयोजन दशहरा पर्व आज 2 अक्टूबर को दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा ।अगले तीन दिन 3 अक्टूबर को बघाना और 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर नीमच सिटी में रियासत कालीन उत्सव परंपरा के अंतर्गत मनाते हुए रावण दहन किया जाएगा । जबकि इंदिरा नगर में पुराना गैस गोदाम  मैदान में 5 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा ।  दशहरा उत्सव समिति नीमच के अध्यक्ष हेमंत सिंहल ,सचिव अमरिश शर्मा  ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार ,नगर पालिका अध्यक्ष  स्वाती गौरव चोपड़ा, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, विवेकानंद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रहलाद राय गर्ग दडोली वाला, समाजसेवी नीरज अरोरा गंगानगर, जगदीश कंस्ट्रक्शन नीमच के सुमित सिंघानिया बतौर अतिथि  उपस्थित रहेंगे। 
50 वर्षों से तीन पीढ़ियां कर रही पुतलों का निर्माण
आज से ठीक 50 साल पहले नीमच सिटी निवासी वयोवृद्ध हुसैन बख्श के पिता के जमाने से नीमच दशहरा मैदान पर रावण निर्माण का कार्य उनका परिवार करता आ रहा है। अभी वर्तमान में मजहर हुसैन, जफर हुसैन व जमील हुसैन चौथी पीढ़ी में रावण निर्माण कार्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।  परिवार के दो दर्जन परिजनों  की टीम ने 25 दिन में पुतलों के निर्माण को मूर्त रूप दिया है। सबसे पुराना दशहरा उत्सव नीमच सिटी में  रियासत काल से मनाया जा रहा है। छावनी दशहरा मैदान व बघाना में 20 वर्षों से उत्सव मनाया जा रहा है । रावण दहन के पहले महाकाली व भैरव की सवारी आएगी ।  
रावण दहन उत्सव में स्वांग धारी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । जीने समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
रावण दहन से पूर्व महाकाली  जलती आग का खप्पर हाथ  में लेकर भैरव के साथ मैदान में  परिक्रमा लगाएगी उसके बाद  स्वांग धारी श्री राम तथा अतिथियों  द्वारा रावण दहन किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *