बघाना पुलिस ने दुष्कर्म के ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार 

Spread the love
 नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी व उनकी टीम ने डेढ़ वर्ष से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल  द्वारा महिला संबंधी गंभीर अपराधों में आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध निराकरण करने हेतु दिए गए निर्देशों की पालना में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक  सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना  नीलेश अवस्थी के  नेतृत्व में थाना बघाना पुलिस द्वारा सायबर व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर डेढ वर्ष पुराने दुष्कर्म के प्रकरण में 5000 रु. के ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 23. अप्रैल.2024 को थाना बघाना में फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को अज्ञात बदमाश द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थाना बघाना में अज्ञात आरोपी के  विरुद्ध अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
 विवेचना व सायबर , तकनीकी विश्लेषण के आधार पर अपहृता को आरोपी नरेश कुमार कश्यप निवासी काना वाली ढाणी थाना बाणसुर जिला अलवर के मकान से दस्तयाब किया गया। 5000 रू. के ईनामी फरार आरोपी नरेश कुमार कश्यप को सायबर व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर तलाश कर इचकलरंजी महाराष्ट्र से हमराह  थाना लाये व पुछताछ कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी  नरेश उर्फ नरेश कुमार पिता पप्पुराम उर्फ लालाराम कश्यप जाति कीर उम्र 22 साल निवासी ग्राम काना वाली ढाणी थाना बाणसुर जिला अलवर राज हाल मु. ग्राम धीवरबास केरवाडा थाना मालखेडा जिला अलवर राजस्थान है। आरोपी की गरफ्तारी में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, उनि रामकिशन सिंघावत, आर. ओमप्रकाश पारगी ,आर. कारूलाल गुर्जर, आर गिरधारी लाल व सायबर सेल टीम प्रआर प्रदीप शिंदे आर कुलदीपसिह आर लखनसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *