झाबुआ। (AP NEWS EXPRESS)
सोमवार 22 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि की पावन वेला में अंबा पैलेस (अंबा रिसोर्ट) पर श्री अमृतवाणी संकीर्तन सत्संग पाठ का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से 10:00 तक संपन्न होगा।
समाजसेवी नीरज सिंह राठौर, मोहक मोंटी जयंतीलाल एवं राठौर परिवार ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे धर्म आराधना से जुड़े इस संकीर्तन में परिवार व ईष्ट मित्रों सहित उपस्थित होकर धर्म लाभ लेकर जीवन धन्य करें।

