नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
लंबे समय से हितग्राहियों को आवंटन के लिए मूर्त रूप ले चुके पीएम आवास भवन का आवंटन नहीं होने से अब हितग्राहियों के सब्र का बांध टूटने लगा है यही वजह है कि गुरुवार को पीएम आवास योजना के हितग्राही नगर पालिका में प्रतिपक्ष नेता योगेश प्रजापति के नेतृत्व में रैली निकाल नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता योगेश प्रजापति ने आवास आवंटन की मांग करते हुए प्रशासन को चेताया है कि अगर हितग्राहियों को 15 दिन की अवधि में आवास आवंटित नहीं किए गए तो दीपावली की शुभ मेला में आवासों का ताला तोड़कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवा दिया जाएगा। क्योंकि योजना के अंतर्गत निर्मित हुए आवास आवंटन का आश्वासन ही संबंधित अधिकारी लंबे समय से दे रहे हैं। यही वजह है कि प्रशासन के लगातार दिए जा रहे आश्वासन से परेशान होकर हितग्राहियों को आवंटन प्राप्त करने के लिए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलकर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हितग्राहियों के समक्ष उपस्थित हुई नगर पालिका परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गा बामनिया ने हितग्राहियों से आवंटन के लिए एक माह का समय मांगा परंतु हितग्राही दीपावली पूर्व 15 दिन की अवधि के लिए ही सहमत हुए ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरुण बाहेती ने हितग्राहियों को आवास आवंटन नहीं होना भाजपा शासन की तानाशाही बताते हुए कहा कि भाजपा की अंदरुनी खींचातानी का खामियाजा बेकसूर हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है। और ऐसे में उनकी सहनशक्ति भी अब जवाब दे रही है। इसलिए हितग्राहियों को शीघ्र पीएम आवास आवंटित किए जाएं।

