पीएम मोदी के जन्मदिन पर 141 शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को दिया 50 लाख का आर्थिक सहयोग

Spread the love

नीमच । (AP NEWS EXPRESS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नीमच जिले की जावद विधानसभा में पूर्व मंत्री जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के 141 शासकीय स्कूलों के लगभग 14 हज़ार विद्यार्थियों को सेवा कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
सांदीपनि विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष आयोजन में कक्षा 6 से 8 तक के 7200 विद्यार्थियों को 200-200 रुपये और कक्षा 9 से 12 तक के 6600 विद्यार्थियों को 500-500 रुपये की राशि वितरित की गई। इस प्रकार लगभग 50 लाख रुपये विद्यार्थियों को बाँटे गए। विधायक सकलेचा ने कहा कि यह संभवत: देश की पहली पहल है, जब प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 14 हज़ार विद्यार्थी एक साथ सेवा कार्यों के लिए निकलेंगे।
राशि मिलने के बाद विद्यार्थियों ने सेवा के लिए अलग-अलग रास्ते चुने। किसी ने गरीब वृद्ध को चप्पल दिलवाई, किसी ने घर का फ्यूज बल्ब बदलवाया, किसी ने वृद्ध माता को दूध पिलाया, तो किसी ने बीमार व्यक्ति को दवा दिलाकर या डॉक्टर से दिखाकर सेवा दर्ज कराई। विधायक सकलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन पूरी तरह सेवा और समर्पण को समर्पित है। उनकी सोच के अनुरूप ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि बच्चे बचपन से ही समाज हित में योगदान देना सीखें और सेवा को जीवन का संकल्प बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *