भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाकों में भारी आंधी तूफान और ओलावृष्टि सै दो बच्चों की मृत्यु हो जाने की जानकारी मिली है । जबकि अचानक आये आंधी और तूफान के कारण भोपाल और सीहोर जिले में नागरिकों एवं किसानों को हजारों करोड़ों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। भोपाल से लेकर सीहोर तक चारों तरफ त्राहि-त्राहि की स्थिति बनी हुई है। कई पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं । आधे से ज्यादा भोपाल शहर में ब्लैकआउट है। लोगों के सामान आंधी में उड़कर इधर-उधर चले गए हैं जिनका पता तक नहीं लग रहा है । हजारों पानी की टंकियां छतों से सड़कों पर गिरकर फूट गई। कई लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने के भी समाचार हैं । तबाही के बाद आई एम डी भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के अनुसार बिहार के आसपास और छत्तीस गढ़ से तेलंगाना तक भी ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रति चक्रवात की वजह से आंधप्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं। जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण बारिश, ओले और आंधी का दौर चल रहा है। भोपाल में आंधी की स्पीड 74 किमी, सीहोर में 48 किमी, शाजापुर में 43 किमी, सिंगरौली में 65 किमी, छतरपुर में 50 किमी, रीवा में 41 किमी और शहडोल में 41 किमी प्रति घंटे रही।

