नीमच । AP NEWS EXPRESS
बुधवार शाम नयागांव-निंबाहेड़ा फोरलेन पर सड़क हादसे में जावद निवासी युवक हरीश रजक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि उसका साथी सूरज गंभीर घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरटीओ बैरियर पर
बैरिकेड्स से ट्रक चालक ने वाहन मोड़कर जैसे ही बचने की कोशिश की इस दौरान सामने से आ रही बाइक उसकी चपेट में आ गई और बाइक सवार हरीश रजक वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सूरज पिता सिकंदर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय नीमच में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है।

