नगर भ्रमण पर निकले वेवाण , नगर वासियों ने पूजा अर्चना कर  की अगवानी

Spread the love
कुकड़ेश्वर । AP NEWS EXPRESS
(प्रकाश एस जैन)
 नगर में  देव झुलनी एकादशी पर मंदिरों के वेवाण आज नगर भ्रमण पर निकले  आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था । डोल ग्यारस पर नगर के सभी मंदिरों के वेवाण श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां से चल समारोह के रूप में बैंड बाजे और ढोल धमाकों के साथ नगर भ्रमण के लिए निकले । वैवाण का काफिला गायरी चौक, भावसार मंदिर ,वार्ड नंबर 1, तंबोली चौक, तंबोली मंदिर, नीम चौक, झंडा चौक, सदर बाजार ,भटवाड़ा मोहल्ला, मुखर्जी चौक, बस स्टैंड ,भारत माता चौराहा, मीणा चौक ,लोहार मोहल्ला, गढ़िया मंदिर, जैन मंदिर, चंपा बाजार होते हुए पुनः श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। पूजा अर्चना कर सभी मंदिरों के वेवाण पुनः अपने-अपने मंदिरों पर पहुंचे । भटवाड़ा मोहल्ले मैं स्थित लक्ष्मण दरबार मंदिर का वेवाण अपनी परंपरा  अनुसार रामपुरा रोड स्थित मुरधर बा के कुएं पर स्नान करने गया।
 वेवाण का नगर भ्रमण के दौरान नगर वासियों जगह-जगह अगवानी कर पूजा अर्चना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *