
नीमच। (AP NEWS EXPRESS)कृष्णानगर स्टेशन रोड पर जय श्री गणेश ग्रुप द्वारा मनाए जा रहे गणेशोत्सव की धूम मची हुई है जहां प्रतिदिन बच्चों व महिलाओं द्वारा उमंग उत्साह के साथ विभिन्न आयोजन कर गणेश जी की पूजा अर्चना आरती की जा रही है।
भक्ति आस्था व श्रद्धा के साथ बप्पा मोरिया की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह शाम होने वाली आरती में कॉलोनी वासी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर यहां होने वाले आध्यात्मिक आयोजनों में अपनी भागीदारी दे रहे हैं। सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भजन-कीर्तन और सामूहिक आरती से पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। गणेशोत्सव में बच्चों और युवाओं की विशेष भागीदारी देखी जा रही है, जो विभिन्न प्रस्तुतियों से गणेश वंदना में चार चाँद लगा रहे हैं। आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं बल्कि सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। आगामी दिनों में भी इसी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

