बदनावर। नगर परिषद द्वारा बड़ी चौपाटी स्थित फोरलेन के आजू-बाजू दुकानदारों द्वारा अरसे से किए गए अवैध कब्जे हटाने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे वाहनों एवं पैदल चलने वाले लोगों को सुविधा हुई है। होटल व दुकानों के संचालकों ने दुकानों के आगे लोहे के पक्के शेड सामने कई फीट तक आगे बना लिए थे तथा वहां सामान रखने से जगह सिमट रही थी। दुकानदारों को कई बार चेतावनी देने के बावजूद यह कब्जे नहीं हटाए गए थे। अब निकाय कर्मियों ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए यह कब्जे हटाए हैं। इससे यात्री बसों के इंतजार में खड़े रहने वाले सैकड़ो लोगों को काफी सुविधा हुई है। लोगों की मांग है कि रतलाम साइड पर फोरलेन के दोनों ओर स्थित सर्विस लेन पर दुकानदारों के कब्जे हटाया जाए। जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को आवागमन के दौरान सुविधा हो सके।
कानवन में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट में 64 टीमें शामिल हुई
बदनावर। ग्राम कानवन में रंजन क्लब द्वारा आयोजित प्रथम एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में विक्रम स्पोर्ट्स क्लब इंदौर ने अजनोद की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। टूर्नामेंट में 64 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर झलारिया की टीम तथा चौथे नंबर पर बीजलपुर की वंडर वंडर्स टीम रही। प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपए का इनाम स्वप्निलराव सावंत की स्मृति में दिया गया। दूसरा पुरस्कार 11 हजार रुपए का अर्जुनसिंह चावड़ा ग्राम रिटोड़ी की ओर से दिया गया। इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी दिए गए। निजी स्तर पर भी इनाम दिए। टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।
अणुनगर में तीन जगह चोरी
बदनावर। बीती रात यहां पेटलावद रोड से लगी हुई तथा चारों ओर से खुली अणुनगर कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने तीन सूने मकानो में धावा बोला और सोने चांदी की रकम तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कृषि विभाग में कार्यरत रजनीश गिरवाल अपने ससुराल करही गए थे। तभी मौका पाकर रात में अज्ञात बदमाश कटर से दरवाजे के नकुचे व ताले काटकर अंदर घुसे तथा अलमारी, पलंग व किचन का सामान बिखेर कर चोरी की। बदमाश एलईडी समेत अन्य सामान भी उठा कर ले गए तथा कुछ दूर मैदान में टटोलकर वहीं फेंक दिया। सुबह खेलने वाले बच्चों ने सामान देखकर आसपास के रहवासियों को सूचना दी। गिरवाल के मकान का दरवाजा खुला दिखाई देने पर चोरी का पता चला। दोपहर में गिरवाल लौट आए उन्होंने बताया कि कहानी की सोने की झुमकी, चांदी की बिछुड़ी तथा नकदी 20 हजार की चोरी हुई है।
इसी कॉलोनी में उन्नति एकेडमी के सामने मांगीलाल पिता कालू जी निनामा के घर भी चोरी हुई। बदमाशो ने वहां भी ताले नकूचे तोड़कर चोरी की। वहां से चांदी के पायजब, कड़े, चेन, मच्छी जोड़ व नकदी 20 हजार रुपए पर हाथ साफ किया। इसी कॉलोनी में दीपक द्विवेदी द्वारा खरीदे गए मकान का भी ताला तोड़कर अंदर घुसे किंतु मकान खाली होने से कुछ नहीं मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जानकारी ली।
32 किमी नदी की परिक्रमा में 500 लोग शामिल हुए
बदनावर। कल माघ पूर्णिमा के अवसर पर कानवन के कण्व वन सेवा संस्थान के तत्वावधान में गांव की गांगी नदी के प्रति लोगों में प्रेम और आस्था जगाने तथा पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गांगी सदा नीरा अभियान के अंतर्गत परिक्रमा यात्रा निकाली गई।

नदी के संगम स्थल ग्राम बीड़ से शुरू हुई यात्रा कानवन, भोइंदा, मोसार, ओसार, बिडवाल, कुमेड़ी, कोद व मक्काखेड़ी होते हुए वापस शाम को बीड़ पहुंची। परिक्रमा के दौरान आने वाले इन गांवों में कार्यकर्ताओं ने 40 हजार सहजन बीज के दो हजार किट बनाकर रोपण के लिए गांववालों को बांटे गए। संस्था की ओर से माघ पूर्णिमा के मौके पर लगातार चौथे वर्ष में यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा सुबह शुरू हुई थी और शाम को समापन हुआ। इस मौके पर भंडारा रखा गया था। यात्रा के दौरान 10 से अधिक स्थानों पर गांववासियों ने परिक्रमा करने वाले यात्रियों को चाय पान कराया। मालूम हो कि गांगी नदी कुमेडी के पास से निकलती है तथा कानवन से आगे बीड़ गांव में चामला नदी में संगम होता है। नदी की सफाई कर इसे पुनर्जीवित करने के लिए पिछले कई साल से कण्व वन संस्थान के कार्यकर्ता सक्रिय है तथा बारह महीने नदी एवं कानवन के आसपास के इलाके में हरियाली बढ़ाने व पर्यावरण सुधारने की दिशा में हर रविवार सुबह अपना समय दे रहे हैं। पर्यावरण सुधार की दिशा में संस्था द्वारा किए जा रहे यह कार्य अन्य गांववालों के बीच चर्चा व प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।

