नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
खाद एवं औषधि प्रशासन ने खोर स्थित दूध डेयरी पर आकस्मिक निरीक्षण कर पानी पतासे का पानी, मोतीचूर के लड्डू,मावा लड्डू, केसर बर्फी, चॉकलेट बर्फी, मूंगफली तेल, मिर्ची पाउडर, धनिया खड़ा , अजवाइन के नमूने लिए।
21 अगस्त 2025 को fssai पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के निराकरण हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी नीमच के मार्गदर्शन में खोर (नयागांव ) स्थित श्री रामदेव दूध डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण खाद्य एवं औषधि प्रशासन नीमच किया एवं मौके पर निर्मित विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ पानी पतासे का पानी, मोतीचूर के लड्डू,मावा लड्डू, केसर बर्फी, चॉकलेट बर्फी, मूंगफली तेल, मिर्ची पाउडर, धनिया खड़ा , अजवाइन के 9 नमूने जांच हेतु लिए । टिम द्वारा नीमच सब्जी मार्केट स्थित सेठिया किराना स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण कर मौके पर विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ उमंग दानेदार शुद्ध घी एवं हेरिटेज दानेदार देसी घी के 2 नमूने जांच हेतु लिए।

