नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
रक्षाबंधन पर्व पर आज नीमच की गाडोलिया बस्ती ग्वाल टोली में आयोजित रक्षाबंधन उत्सव में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने सहभागिता कर उनसे संवाद किया एवं उनके साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया।
इस दौरान परिहार ने कहा कि हमारी सरकार बहनों के सशक्तिकरण और विकास की मुख्यधारा से उन्हें जोड़ने के लिए पूरी तन्मयता के साथ सेवारत है। बहनें आबाद रहें, उनका हम पर आशीर्वाद रहे, यही कामना है। इस अवसर पर दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दारा सिंह यादव, मंडल महामंत्री दुर्गेश शर्मा,अनिल माली, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश जैन,लोकेश चांगल ,सतीश हास , परसराम पटेल देवेंद्र यादव, राहुल पामेचा, भगवती प्रसाद कौशल, जीशान कुरैशी, लाला सफा मनोज महेश्वरी, बूथ अध्यक्ष सुरेश राव ,कमल, सोनू माली, विवेक शर्मा, चंद्रेश प्रजापति ,राजू लोहार , बापू लोहार ,राजा लोहार , राहुल आदि उपस्थित थे ।
गाडोलिया बस्ती में विधायक परिहार ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

