मनासा । (सुभाष व्यास)
विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने मनासा क्षेत्र के ग्राम अल्हेड में शुक्रवार को ’’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता उत्सव, स्वच्छता के संग’’ शुभारम्भ किया । इसके तहत 15 अगस्त, 2025 तक प्रतिदिन ग्रामों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 8 अगस्त को अभियान का शुभारंभ, 9 अगस्त से 11 अगस्त तक सामुदायिक स्वच्छता अभियान, 12 अगस्त को स्वच्छता दिवस, 13 अगस्त को संवाद एवं जागरूकता दिवस एवं 14 अगस्त से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन इस अभियान के तहत किया जावेगा।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद पंचायत मनासा की 102 ग्राम पंचायतो में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ग्रामों में बच्चों द्वारा रैली निकाली। जिसमें ग्राम अल्हेड में विधायक श्री मारू, ग्राम पंचायत सरपंच आनन्द श्रीवास्तव एवं अन्य ग्रामों मे जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। विधायक श्री परिहार ने पोस्टर बैनर रिलीज किया और स्वच्छ सुजल गॉव की शपथ ग्रामीणों को दिलाई। कार्यक्रम में अधिकारी , कर्मचारी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक एम.एल.भंवर, पंचायत समन्वयक अधिकारी गोपाल कृष्ण परिहार, स्व-सहायता समूह के सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी सुश्री किरण आंजना के निर्देशन में आयोजित किए गए।

