नीमच। (AP NEWS EXPRESS)
श्रावण मास भोले की भक्ति का ऐसा महीना है जिसमे भक्तों की आस्था पूर्ण रूपेण भोले की भक्ति में लीन होकर भोले बाबा का अभिषेक, पूजा अर्चना एवं ओम नमः शिवाय के जाप से भोलेनाथ को प्रसन्न करने में कोई कसर बाकी नहीं रखती। इन दिनों श्रावण मास के दौरान भोलेनाथ की भक्ति परवान चढ़ी हुई है। जिला मुख्यालय की आस्था में प्रमुख रूप से शुमार किलेश्वर महादेव मंदिर में चल रही भोले बाबा की आराधना का लाभ प्रतिदिन भक्त लेना नहीं भुलते। फूलों व विद्युत छटा से सुसज्जित किलेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन दिन में तीन बार अभिषेक व महा आरती का लाभ भक्तों को मिल रहा है।
किलेश्वर महादेव मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सीताराम सीताराम गोयल ने बताया कि 28 अगस्त तृतीय श्रावण सोमवार के अवसर पर भोले बाबा का नयनाभिराम श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया जाएगा। जिसके हजारों भक्त साक्षी बनकर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। समाजसेवी भोलेनाथ के परम भक्त अरुल – अशोक अरोरा गंगानगर द्वारा सवा क्विंटल साबूदाने की फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरित करने का पुण्य अर्जित किया जाएगा। श्रावण मास के अंतिम चतुर्थ सोमवार 4 अगस्त को भोले बाबा की किलेश्वर मंदिर से समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर के निर्देशन में शाही सवारी निकलेगी। इस सवारी में किलेश्वर महादेव रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे तथा भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगे।
कांच के शाही श्रृंगार में दर्शन देंगे मनोकामना महादेव
श्रावण के तृतीय सोमवार को नीमच सिटी मार्ग स्थित बैकुंठ मुक्तिधाम बड़ी पुलिया के पास मनोकामना महादेव मंदिर भोलेनाथ कांच से श्रृंगारित झोपड़ी में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देंगे।संरक्षक शिव माहेश्वरी ,अध्यक्ष दिलीप छाजेड़, रमेश जायसवाल,मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर महादेव की जटा से गंगा की जलधारा प्रवाहित होगी। अभ्यारण जैसे शेर चीते और हिरण घूमते हुए दिखाए जाएंगे। भक्तों द्वारा सुबह 5 बजे से भोलेनाथ का अभिषेक दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा उसके पश्चात श्रद्धालुओं को झांकी के दर्शन होंगे ।