बरसात के बावजूद कावड़िये निकले भोले बाबा का अभिषेक करने

Spread the love

नीमच। (APNEWS EXPRESS) 

विजया मित्र मंडल द्वारा बावड़ी बालाजी मंदिर से निकल जाने वाली कावड़ यात्रा आज अपने निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे जोरदार बरसात के बावजूद शुरू हुई। कावड़ यात्रा में विशेष कर महिलाओं ने सहभागिता करते हुए वह बालाजी मंदिर से कावड़ में जल भरकर नीमच से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पग पग धरती नपती हुई रवाना हुई। कावड़ यात्रा का उल्लास देखकर रास्ते मे सामाजिक संस्थाओं , जनप्रतिनिधियों आदि ने पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा की अगवानी वह अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *