नीमच।(ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 फरवरी 2024 को जिले का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित करेगें एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास करेगें।
कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैन ने कार्यक्रम के लिए स्थल, सभा स्थल चयन, हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी दायित्व अधिकारियों को सौंपे। दायित्वों का समय-सीमा में निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया, जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व सभी एसडीएम, जनपद सीईओ व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

