रतनगढ़, (सोनू गुर्जर) । नीमच – सिंगोली रोड पर आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होकर दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण देती नजर आ रही है। क्योंकि भूसे से भरे हुए ओवरलोड ट्रैक्टर बिना किसी रोक-टोक के गति से इनका आवा गमन हो रहा है। इन ट्रैक्टरों में भूसा इस कदर ओवरलोड भरा रहता है कि पूरी सड़क जाम कर देते हैं। जो किसी भी समय किसी अनहोनी का कारण बन सकता है। ऐसे में ओवरटेक कर निकलने वाले अन्य वाहन जरा सब बैलेंस बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। इन ट्रैक्टरों में भरे जाने वाले भूसे का न तो कोई मापदंड है ना कोई अनुमति यह अपनी मनमर्जी के मालिक हैं। जो यातायात जाम करने के अलावा लोगों की जान के दुश्मन भी बने हुए हैं परंतु इन पर कार्यवाही के लिए जवाबदारी भी आगे आकर इन पर लगाम लगाने की कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं। नागरिकों का कहना है की इन पर समय रहते उचित कार्रवाई की जाए किसी दुर्घटना से रूबरू नहीं होना पड़े।
भूसे से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर बेरोक-टोक लगा रहे जाम, जवाबदार नहीं कर रहे कार्रवाई

