घर परिवार का मान –
सम्मान है बेटियां……….पवन पाटीदार
सम्मान है बेटियां……….पवन पाटीदारनीमच।
राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर नीमच में समाजसेवी संस्था आराध्या वेलफेयर सोसाइटी संयोजिका एडवोकेट माया (मीनू) लालवानी ने बताया कि बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान का अभियान आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से निरंतर जारी है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा निरंतर की जा रही सेवा व परमार्थ की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया को मां का महत्व भारत ने बताया है देश में सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ाने का काम निरंतर हमारी सरकारें कर रही है और उसी को आगे बढ़ने का कार्य आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर पवन पाटीदार व रेड क्रॉस के सत्येंद्र राठौड़ की उपस्थिति में जरूरतमंदों को समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान भी किया। आराध्या संस्था की टीम द्वारा गुप्त नवरात्रि पर जिला चिकित्सालय जच्चा – बच्चा वार्ड में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को मोतियों की माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी नीमच जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार थे।


