मप्र अलग अलग स्थानों पर सक्रिय कई मौसम प्रणालियां वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, बालुरघाट से होकर ही गुजर रही है। दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। पूर्वी एमपी से लेकर बांग्लादेश तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो छग, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर गुजर रही है। उत्तरी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। इससे लेकर पश्चिमी एमपी तक एक द्रोणिका बनी हुई है। पूर्वी यूपी और उसके आसपास भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान पर द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सोमवार 16 जूनः नरसिंहपुर, डिंडौरी में भारी बारिश । भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और नीमच में बारिश/हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक । रविवार को सबसे ज्यादा नरसिंहपुर में 27 मिमी बारिश हुई । भोपाल, खंडवा, मंडला, उमरिया, दतिया ,नर्मदापुरम के पिपरिया ,सिवनी मालवा, बड़वानी में आंधी बारिश हुई। भोपाल में बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। सीधी में तापमान में 41.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 40.7 डिग्री, खरगोन में 40.2 डिग्री और उमरिया में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रहा। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया